रुडकी। ( बबलू सैनी ) सैनी महापंचायत संगठन (अराजनैतिक मंच) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी के नेतृत्व मंे शहीदों के सम्मान में एक बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा इब्राहिमपुर मसाई, हद्दीपुर, सोहलपुर से शहीद चौधरी सत्यपाल को श्रद्धांजलि देते हुये बेडपुर चौराहे से धनौरी शहीद जनरल बिपिन रावत, शहीद सोनित सैनी के बोर्ड प्रतिमा स्थल पर पहंुची, जहां संगठन के पदाधिकारियों एवं शहीद परिवार के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद दौलतपुर गांव से होते हुए बहादरपुर सैनी स्थित शहीद विकास सैनी के आवास से होते हुए, पथरी पुलिस चौकी पर संगठन द्वारा
शहीद विकास सैनी की बोर्ड प्रतिमा स्थापित की, जहां सैनी महापंचायत संगठन, शहीद परिवार और क्षेत्रवासियों ने शहीद विकास सैनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने घोषणा की कि शहीद सोनित सैनी की प्रतिमा स्थापना के बाद सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से शहीद विकास सैनी की प्रतिमा स्थापना का कार्य भी सैनी महापंचायत संगठन द्वारा किया जायेगा। 15 अगस्त आजादी के अमृत उत्सव पर शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में संगठन के प्रदेश महासचिव सुमित सैनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी बिजेन्द्र सैनी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सैनी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बिट्टू सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, अनीस सैनी, विनय सैनी, अर्जुन सैनी, शुभम सैनी, आदेश सैनी, कन्हैया सैनी, राजू सैनी, संदीप सैनी, कपिल सैनी, आर्य सैनी, रोहन सैनी, शुभम सैनी, अभय सैनी, शिवकुमार सैनी, आदेश सैनी, भरत सैनी, स्वतंत्र सैनी, शिवराज सैनी, अभिषेक सैनी, विशाल, आयुष सहित सैनी महापंचायत संगठन का समस्त कार्यकारणी सदस्य परिवार एवं क्षेत्रवासी शामिल रहे।