रुड़की। ( बबलू सैनी ) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न मोहल्लों के व कॉलोनी में स्थित मंदिरों को लाइटों की फूलों से सुंदर सजावट की गई। इस अवसर पर नगर के गंगनहर किनारे स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के बाहर श्री जन्माष्टमी पर्व का सुंदर कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण जी की पालकी को झूला झुलाया और मंदिर में तैयार की गई सुंदर झांकियों के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर समिति के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सहारनपुर व यमुनानगर से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण, भगवान शिव शंकर के वेश में झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल का मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक व परंपरा को जीवित रखने के लिए हमें इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया व सभी श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की शुभकामनाएं दी। राधा कृष्णा व शिव पार्वती के सुंदर नृत्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर के बाहर जमा रही। अंत में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होने पर मंदिर में आरती की गई। व श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान प्रदीप परुथी, राकेश खन्ना, राजीव सेठी, राकेश बजाज, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रामगोपाल पराशर, अश्मित, अशोक अरोड़ा आदि समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।