Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष ने हज हाऊस से निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष ने हज हाऊस से निकाली तिरंगा यात्रा

कलियर।  ( बबलू सैनी ) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष सखावत अली एवं प्रतिनिधि शफक्कत अली के नेतृत्व में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर हज हाउस से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शेफील्ड स्कूल, एमजीएफएम इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज पिरान कलियर व अन्य स्कूलों के बच्चों और अध्यापकों ने प्रतिभाग कर नगर में घूमकर लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया और झंडे के बारे में जानकारी दी। तिरंगा यात्रा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसका समापन नगर पंचायत कार्यालय पर किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी दीपाली चौधरी, लिपिक मोहम्मद अहसान, सभासद पति प्रवेज मलिक, इस्तेकार अली, नाजिम त्यागी, गुलशाद सिद्दिकी, अकरम साबरी, दिलशाद, श्याम सिंह, मोहसिन, दानिश, गुलफाम, गौरव पाल, हिमाशु शर्मा, गौरव निषाद, सुभान अली, कादर खान, अमित राज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share