रुड़की।  ( बबलू सैनी ) विकास खण्ड नारसन बीआरसी मंगलौर सभागार में एक दिवसीय भाषा कौशल प्रशिक्षण अजीम प्रेमी फाउण्डेशन संस्थान की ओर से संदर्भ व्यक्ति दिनेश खंडलेवाल एवं धर्मवीर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कक्षा-6 से 8 तक के बच्चों को कैसे भाषा कौशल सीखना हैं, अधिगम हेतू विद्या से सेतू पाठ्यक्रम, विषय एवं आधारभूत साक्षरता, शिक्षण योजना, सीखने के प्रतिफल, शिक्षण अधिगम दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तु के नाम एवं खाने-पीने वाली वस्तु एवं पदार्थों के नाम तथा परिवार के सदस्यों के नाम, छोटी-छोटी कहानी, कविता, लेख, संस्मरण, निबंध आदि को पढ़कर समझकर चिंतन कर सके। बुनियादी साक्षरता पर अक्षर एवं अंकों के ज्ञान के बारे में बताया, ताकि भाषा कौशल का विकास हो सके। इस मौके पर नीलम ने शिक्षा में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में इशरत, उजाला एवं राकेश ने भी विद्यालय में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। जिला प्रशिक्षण संस्थान डायट रुड़की के जिला समन्वयक प्रवक्ता अनिल ने शिक्षक प्रशिक्षण में आने वाली समस्या को हल करने, समाधान खोजने के तरीके बताये। इस प्रशिक्षण में 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रा.उ.मा.वि. बिझौली के शिक्षक एवं पर्यावरण मित्र अशोक पाल सिंह ने भी पर्यावरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला समन्वयक व नीलम द्वारा शिक्षक अशोक पाल सिंह के कार्यों की प्रशंसा की गई और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य ही पौधारोपण करना चाहिए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share