रुड़की।  ( बबलू सैनी ) लम्बे समय से पानी की किल्लत झेल रही नगर की बडी आबादी को अब राहत मिलेगी। लोगो को अब दो समय के स्थान पर दिन में तीन बार पानी मिलेगा। जल संस्थान ने पुरानी तहसील स्थित पडाव में नया नलकूप लगाया है। जिसका शुभरम्भ पार्षदों और जल संस्थान द्वारा किया गया।
पुरानी तहसील के पडाव में पीने के पानी की समस्या से निदान के लिये एडीबी द्वारा पानी की टंकी तथा दो नलकूप लगाये गये थे। जिनमें से एक लम्बे समय से खराब चल रहा था। लोगो के पीने का पानी जिसके चलते पुरानी तहसील, राजपुताना, मातावाला बाग, भारत नगर, माहीग्रान आदि मौहल्लो में पानी की किल्लत बनी हुई थी। रविवार को जल संस्थान एवं स्थानीय पार्षदो द्वारा नये नलकूप का जलापूर्ति के लिये शुभारम्भ किया गया। जिससे करीब 18 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। लोगो को समुचित मात्रा में पेयजल मिल सकेगा। इस अवसर पर निगम पार्षद चन्द्र प्रकाश बाटा, नितिन त्यागी, चारू चन्द्र तथा आशू ने कहा कि कई बार लोग जल संस्थान के खिलापफ प्रदर्शन कर चुके थे। अब पानी की किल्लत से लोगो को राहत मिलेगी। जल संस्थान के अवर अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि 10 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी को भरने में पहले 9 घंटे से अधिक का समय लगता था, जो अब वह मात्र साढे चार घंटे में भर जाया करेगी। दोनो नलकूप को भी पानी की टंकी से जोडा गया है। उन्होंने बताया किया ओवर फ्लो का पानी बर्बाद न हो, इसलिये ओवर फ्लो को सप्लाई लाईन से जोडा जायेगा। इस अवसर पर चमन लाल, दीपक जयसवाल, यथार्थ वर्मा, प्रमोद त्यागी, मनोज कुमार, पप्पन कश्यप, मुकेश आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share