Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / रुड़की में कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के आवास पर हुआ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत

रुड़की में कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के आवास पर हुआ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के सिविल लाईन स्थित आवास पर पहंुचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कांग्रेसियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा को सत्ता से भगाने के लिए संगठन को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा, तभी इस किसान, मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ पफंेक सकेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी द्वेषभाव के कारण संगठन को कमजोर न करें और युवाओं की भागीदारी कर मजबूत करें। ताकि आने वाले

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस हरिद्वार में विधानसभा की भांति अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का जोश भरा और कहा कि इस समय महंगाई चरम पर हैं। सभी कीमतें आसमान छू रही हैं, किसान, मजदूर, युवाओं का जीना मुश्किल हो गया हैं। लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं। उन्होंने सभी से आहवान किया कि आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को नई मजबूती प्रदान करें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उत्तराखण्ड में बेहतर प्रदर्शन कर सके। वहीं कार्यक्रम में पहंुचे सभी अतिथियों का सचिन गुप्ता ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुनेश त्यागी, सुभाष सैनी, आशीष सैनी, एड. जसविंदर सिंह, पार्षद आशीष अग्रवाल, पंकज सोनकर, दीपक वर्मा, मनोज जैंथ, संजय पाल, रीतू कंडियाल, लवी त्यागी, राजकुमार सैनी, मुकेश सैनी, कलीम खान, सुभाष सरीन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share