रुड़की। ( बबलू सैनी ) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाली मंडप में जादूगर सम्राट शिवम का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। उनके शो में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या महापाप, जल ही जीवन हैं, नशाखोरी से बचाओ के प्रति जागरूक करने के साथ ही पलक झपकते ही लड़की के पेट में भाला आर-पार कर देना, नाचती लड़की को खंूखार गोरिल्ला बना देना, खाली हाथों से नोटों की बरसात करना, हजारों साल पुरानी मिश्र देश की ममी को जिंदा कर हवा में गायब करना समेत कई हतप्रभ करतब दिखाई देंगे।
आज वैशाली मंडप में पत्रकारों से रुबरू होते हुए जादूगर सम्राट शिवम ने कहा कि अपनी जादूई कला के चलते वह लिम्का बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वह मूलतः गंगानगर राजस्थान के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि जादू प्राचीन भारत की 64 कलाओं में से सर्वश्रेष्ठ कलां हैं। जादू कोई तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि यह एक भ्रमित विज्ञान हैं। जादू प्रकृति के नियमों को टूटने का आभास देने वाली एक निर्दोष कला हैं। विज्ञान से उसकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हैं, बल्कि विज्ञान जिस सीमा पर आकर ठहर जाता हैं, वहां से जादूगरी की शुरूआत होती हैं। जादूगर सम्राट शिवम ने बताया कि उनका मकसद धन कमाना नहीं, बल्कि आज के समय में जो लोग अंधविश्वास में पड़े हुये हैं, उन्हें जागरूक करना हैं। क्योंकि कुछ लोग जादूगरी के नाम पर अपने को तांत्रिक महात्मा बताकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। जनता को ऐसे लोगों के प्रति जागरूक होने की जरूरत हैं। कहा कि उनका जादू का शो एक स्वच्छ मनोरंजक एवं पारिवारिक शो हैं, जिसे प्रत्येक उम्र का व्यक्ति परिवार के साथ देख सकता हैं। सम्राट शिवम ने कहा कि आज देश की जादुई कला धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं। भारत की इस विलुप्त कला को राष्ट्रीय सांस्कृतिक कला घोषित करने के साथ-साथ ललित कला की श्रेणी में रखे जाने की आवश्यकता हैं। कहा कि आज भारत के जादूगरों को उंगलियों पर गिना जा सकता हैं। जादू कला हमारे भारतवर्ष की महान कला थाती हैं और इसे बचाये रखना सभी का दायित्व हैं। उन्होंने बताया कि उनके शो में सामाजिक जागरूकता लाने का भी संदेश दिया जायेगा। बताया कि 28 जुलाई को वह प्रातः 11ः00 बजे वैशाली मंडप से आंखों पर पट्टी बांधकर नगर क्षेत्र में बाईक पर सवार होकर भ्रमण करेंगे, जिसका उद्घाटन केवि-2 के प्राचार्य अरविंद कुमार द्वारा किया जायेगा। साथ ही 29 जुलाई को शुरू होने जा रहे सायं शो का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा, समाजसेविका मनीषा बत्रा, विशिष्ट अतिथि मेयर गौरव गोयल, विधायक ममता राकेश, विधायक वीरेन्द्र जाती एवं गणमान्य लोग करेंगे। बताया कि उनके रोजाना 2 शो 5ः00 बजे एवं साढ़े सात बजे से होंगे और रविवार तथा बुधवार को 3 शो एक बजे, चार बजे, साढ़े सात बजे से होंगे। उन्होंने नगर के सभी लोगों, स्कूली बच्चों से जादू के मनोरंजक शो को परिवार सहित देखने की अपील की।