रुड़की। ( बबलू सैनी ) 23 जुलाई को जाकिर पुत्र इस्लाम निवासी इस्लामनगर कोतवाली रुड़की द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ लोगों द्वारा उसके व उसके परिवार जनों के साथ घातक हथियारों से लैस होकर मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली रुड़की पर धारा 147/148/323/504/506/307 आईपीसी बनाम खुशनूद त्यागी आदि पंजीकृत किया गया तथा मुकदमें की विवेचना चौकी प्रभारी सोत-बी एसआई संजय नेगी के सुपुर्द की गई।
बुधवार को एसआई संजय नेगी को सूचना मिली कि पूर्वी नहर पटरी सोलानी पार्क के पास उपरोक्त घटना से संबंधित आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खड़े हैं, जो कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के मौके पर पहंुचे मौके से खुशनूद त्यागी पुत्र फुरकान त्यागी निवासी अशोक नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की हाल निवासी इस्लाम नगर रुड़की व रिजवान पुत्र फैयाज निवासी बंदारोड कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी में खुशनूर त्यागी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध असलहा/कारतूस के संबंध में कोतवाली रुड़की पर अलग से धारा 25 आयुध अधिनियम का पंजीकृत किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी हत्या, मारपीट, चोरी, लूट, गुंडा, गैंगस्टर आदि के विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं तथा दोनों ही अपराधी वर्तमान में कोतवाली रुड़की के शातिर हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई संजय नेगी, सिपाही विपिन चन्द्र व रामवीर शामिल रहे।