रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 (दसवीं) एवं 12 (बारहवीं) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, बीईजी एंड सी रुड़की का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय का कक्षा 10 (दसवीं) का परीक्षा परिणाम 98.62 प्रतिशत तथा कक्षा-12 (बारहवीं) का परीक्षा परिणाम 96.4 प्रतिशत रहा। विद्यालय स्तर पर कक्षा 12 (बारहवीं) में विज्ञान से रक्षिता ने 98 प्रतिशत अर्जित कर प्रथम स्थान, मानविकी से रेणु ने 95.4 पतिशत अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा मानविकी से ही विनीता ने 95.2 प्रतिशत अर्जित कर तृतीय स्थान पर रही, जबकि विज्ञान से तेजस त्यागी ने 95 प्रतिशत अर्जित कर चौथा स्थान एवं आंशिक त्यागी ने 92 प्रतिशत अर्जित कर पांचवें स्थान पर रहे। वाणिज्य से तनुरीत कौर ने 89.6 प्रतिशत अर्जित कर अपने संकाय में प्रथम स्थान पर रही। विद्यालय स्तर पर कक्षा-10 (दसवीं) में देवांश गुप्ता 97.4 प्रतिशत अर्जित कर प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर मुस्कान नायक 96 प्रतिशत के साथ, तीसरे स्थान पर सक्षम सैनी 95.2 प्रतिशत के साथ, चौथे स्थान पर शिवम् भारद्वाज 94.8 प्रतिशत के साथ तथा पांचवे स्थान पर मयंक जोशी 92.8 प्रतिशत के साथ रहे। प्राचार्य वीके त्यागी ने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों के कठिन परिश्रम का फल है कि विद्यालय ने इतने बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किये है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।