रुड़की। ( बबलू सैनी ) सीबीएसई इंटर बोर्ड परीक्षा में चन्द्रशेखर सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल रामनगर के छात्र-छात्राओं ने उच्च अंक हासिल कर माता-पिता के साथ ही स्कूल का नाम रोशन कर दिया। इस बोर्ड परीक्षा में समीक्षा अग्रवाल ने 95.6, मधुर गुप्ता 92, शिवांगी भारती 91.2, अवि सैनी 91, राहुल सैनी 89.8, अनंत सैनी 87.6, छवि सैनी 84.2, पाखी भारती 83.2, अबुजर अली 81.8, यामिनी अरोड़ा 81.8, भूपेश 80.8, तुषार कुमार पाल
79.8, परी धीमान 76.2, वंश सैनी 68.8 व आयान ने 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बच्चें की इस सफलता पर स्कूल की ट्रस्टी राखी चन्द्रा, प्रबन्धक अभिषेक चन्द्रा, प्रधानाचार्य पूनम चन्द्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में तमन्ना चौधरी ने हिन्दी व कम्प्यूटर में शत-प्रतिशत अंक के साथ ही 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया। इसके साथ ही आस्था सैनी ने 95.4, कु. निहारिका 93.8, अकुल 91.6, क्रिश वर्मा 91.4, अदिति 90.2, आकांक्षा यादव 90, मिस्टी 89.8, शौर्य तोमर 88.6, अपूर्वा भंडारी ने 86.8 अंक प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर अर्चना शर्मा, प्रतीक्षा सैनी, सुमन रानी, राखी प्रजापति, मान्या अरोड़ा, नितू धीमान, गायत्री सैनी, निधि शर्मा, तनु पंवार, अर्जुन सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।