रुड़की।  ( बबलू सैनी ) जिपं -24 सफरपुर सीट से जिपं के भावी उम्मीदवार पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया हैं। इसी कड़ी में वह आज जिपं क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहंुचे और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। सबसे बड़ी बात यह है कि मो. अयाज राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं ओर उन्होंने राजनीति अपने पिता स्व. मो. ईनाम प्रधान से सीखी। उनके पिता 20 वर्षों तक खाताखेड़ी के प्रधान रहे और धीरे-धीरे राजनीति की सीढ़ियां चढते गये तथा कांग्रेस पार्टी में अपनी गहरी पैठ बनाई। पूर्व सीएम हरीश रावत के वह बेहद नजदीकी माने जाते हैं। पूर्व में भी वह जिपं का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें बेहद कम अंतर से पराजित जरूर हो गये थे, लेकिन उसके बावजूद भी वह स्थानीय लोगों के संपर्क में लगातार रहे और अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत की। सबसे बड़ी बात यह है कि मो. अयाज रोजाना अपने आवास पर बैठक कर आम ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करते हैं। विधायक वीरेन्द्र जाती को जिताने में भी उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इस बार वह सफरपुर सीट से निश्चित रुप से जीत हासिल करेंगे। ऐसा ग्रामीणों का कहना है। मो. अयाज ने कहा कि ग्रामीणों का प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चित रुप से इस जिपं क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे आगे लेकर जाउंगा। वहीं समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने कहा कि मो. अयाज एक निहायत ईमानदार और अच्छी छवि के युवा नेता हैं। वह निश्चित रुप से जिपं के चुनाव में भारी मतों से जीतकर जिला पंचायत में पहंुचेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share