रुड़की। ( बबलू सैनी ) तीन दिन पूर्व कमेलपुर गांव के नजदीक निर्माणाधीन पुलिया से गिरकर प्रवीण त्यागी नामक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया था। जिसका उपचार रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा हैं। दुर्घटना का कारण ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही को माना। क्योंकि उस स्थान पर बैरिकेटिंग आदि नहीं लगाये गये थे और अंधेरा होने के कारण यह घटना हुई। सबसे बड़ी बात यह रही कि एक ओर जहां लोनिवि के एई विजय कुमार मोघा व स्वामी हंसानंद मंगलवार शाम को घायल का हालचाल जानने अस्पताल पहंुचे, लेकिन संबंधित ठेकेदार अभी तक भी घायल की कुशलक्षेम लेने नहीं पहंुचा। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा हैं। उनका कहना है कि यदि ठेकेदार बीमार की सहायता नहीं करता, तो वह गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। निजी नर्सिंग होम में पीड़ित का भारी भरकम खर्चा हो गया हैं। घायल के भाई संजय त्यागी ने बताया कि विनय विशाल अस्पताल से छुट्टी करने के बाद घायल को कस्तूरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसके टूटे हाथ का ऑप्रेशन होगा। वहीं एई विजय कुमार मोघा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है कि संबंधित ठेकेदार से बीमार की हरसंभव सहायता कराई जायेगी।