रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत देर सायंकाल निर्माणधीन पुलिया से गिरकर दो बाईक सवार घायल हो गये। जिनमें एक की हालत काफी चिंताजनक बताई गई हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष हैं। बताया गया है कि बेहडेकी सैदाबाद निवासी प्रवीण त्यागी अपने एक रिश्तेदार के साथ बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से रुड़की आया था। रात्रि 9ः00 बजे के करीब जैसे ही वह कमेलपुर गांव से आगे निर्माणाधीन पुलिया पर पहंुचा, तो वहां बैरिकेटिंग न होने के कारण बाईक समेत गड्ढे में जा गिरे, जिसमें प्रवीण कुमार को गम्भीर चोटें आई, आस-पास के लोगों ने किसी तरह घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। रुड़की के एक निजी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा हैं। इसे लेकर ग्रामीणों मंे संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन पुलिया पर बैरिकेटिंग नहीं लगाई गई, जिसके कारण यह घटना घटी। वहीं लोनिवि के एई विजय कुमार मोघा देर शाम अस्पताल पहंचे और ग्रामीणों का हाल-चाल जाना तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।