Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / महिला पीआरडी जवान ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ब्लॉक कमांडर समेत 4 के खिलाफ दी तहरीर

महिला पीआरडी जवान ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ब्लॉक कमांडर समेत 4 के खिलाफ दी तहरीर

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) सुमन देवी पत्नि नितेश कुमार ने तहसीलदार भगवानपुर को लिखित शिकायत में बताया कि मेरी ड्यूटी तहसीलदार कार्यालय भगवानपुर में सुरक्षा कारणों से लगाई गई हैं। मेरे पति भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं और वर्तमान में भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात हैं। पीड़िता ने बताया कि चार दिन पूर्व रात्रि 10 बजे के आस-पास मेरे ब्लॉक कमांडर ने फोन किया कि आधा दर्जन लोगों का खाना बनाओ, जबकि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था। मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में ड्यूटी हैं, इसलिए अभी बंदोबस्त करो। थोड़ी देर बाद विनय सैनी के फोन से ब्लॉक कमांडर ने बात की, कि यह सब नशे में धुत हैं, जिसकी फोन रिकॉर्डिंग भी हैं। उसके बाद रात्रि 12ः00 बजे के करीब तहसीलदार की गाड़ी में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ब्लॉक कमांडर व अन्य चार व्यक्ति जो प्रांतीय रक्षा दल व अन्य विभागांे में कार्यरत हैं, मेरे घर आये। तहसीलदार की गाड़ी युवा कल्याण अधिकारी स्वयं चला रहे थे। मुझे आवाज लगाई कि सुमन बाहर आओ। युवा कल्याण अधिकारी अमित सैनी के द्वारा गाड़ी का सायरन दो-तीन बार बजाया गया, मैंने देखा कि अमित सैनी, ब्लॉक कमांडर भगवनपुर विपिन व अन्य सभी लोग नशे में हैं और ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं। जब मैंने गेट नहीं खोला, तो यह व्यक्ति वापस चले गये। पीड़िता ने कहा कि मेरे पति और मैं दोनों ही आमजन की सेवा में कार्यरत हैं। परिस्थितियों के मद्देनजर युवा कल्याण अधिकारी अमित सैनी, ब्लॉक कमांडर भगवानपुर विपिन व अन्य सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में मेरे साथ कोई घटना घटित न हो सके। इस घटना से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची हैं। साथ ही इस संबंध में जिलाधिकारी व एसडीएम भगवानपुर को भी अवगत कराया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share