रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज कांवड़ यात्रा/मेले की तैयारियों को लेकर जेएम अंशुल सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कांवड़ पटरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेएम अंशुल सिंह ने गंगनहर थाने से कांवड़ पटरी का निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नहर के किनारे बल्लियों से रैलिंग लगाने के निर्देश दिए। साथ ही निगम कर्मियों को साफ-सफाई, पटरी पर प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की सुविधा, शिव भक्तों के ठहरने की
व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों से भी वार्ता कर उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन में बाइक सर्विस सेंटर को आगामी 15 दिन तक पूर्णतः बन्द रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कांवड़ पटरी पर अनियंत्रित अतिक्रमण को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई और निगम अधिकारियों को कांवड़ पटरी अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के कांवड़ शिविरों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थित तरीके से शिविर संचालित करने को कहा। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले को तीन हिस्सों में बांटा गया है, इसमें 16 से 21 ओर 26 जुलाई के बाद महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। कहा कि प्रशासन कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। निरीक्षण के दौरान एएसडीएम/नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल, एसएनए संजय सिंह, तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, रेंजर रुड़की राठी, जेई हिमांशु त्यागी, जुनैद गौड़, सीएमएस डॉ. संजय कंसल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत नंदिता अग्रवाल आदि अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।