रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलवार को सोहलपुर गाड़ा के तीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन श्रीमति हुमैरा नाज समाजसेविका एवं पूर्व प्रधान सोहलपुर गाड़ा ने किया। बाल वाटिका आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-1 की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता पुरी, सहायिका सविता, केंद्र-2 की आंगनबाड़ी शाहना, सहायिका नीलम तथा मिनी आंगबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री कु. फौजिया अली मौजूद रही। यहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मोहसीन ने बाल वाटिका के अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा मौजूद बालिकाओं एवं बालकों के समस्त अध्यापकों एवं भोजन माताओं को बाल वाटिका की आवश्यकता, उसके उद्देश्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राथमिक शिक्षा एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा में बाल वाटिका का समन्वय एवं पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका शिक्षा में खेल के माध्यम से पाठ्यक्रम एवं सीखने के प्रतिफलों को तीन-छः एवं पांच-छः वर्ग को सिखाये जाने की प्रविधियों के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक, भोजन माताएं, विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं बाल वाटिका के अभिभावक एवं आंगबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं मौजूद रही।