Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर झबरेड़ा थानाध्यक्ष ने लाठरदेवा शेख में ली मुस्लिम लोगों की शांति बैठक

ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर झबरेड़ा थानाध्यक्ष ने लाठरदेवा शेख में ली मुस्लिम लोगों की शांति बैठक

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा पुलिस ने लाठरदेवा शेख में बकरा ईद पर्व को लेकर एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोध्ति करते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं का कटान न करें, यह खुशी का पर्व हैं। इसे सभी मिल-जुलकर भाईचारे के साथ मनायें। साथ ही कहा कि निश्चित जगह पर ही कुर्बानी दी जाये और नई जगह पर पशुओं का कटान न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति सेल्फी या वीडियो न बनायें। उन्होंने कहा कि गडबडी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर अनीस गौड़ ने कहा कि पशुओं के अवशेष अंगों को दफनाने के लिए गांव से थोड़ी दूरी पर एक बड़ा गड्ढा खुदवाया गया हैं। सभी ग्रामीण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए तमाम गंदगी को इस गड्ढे में डालेंगे। इस दौरान उन्होने पुलिस का पूर्ण रुप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक को कारी शमीम के साथ ही चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने भी सम्बोधित किया। बैठक में खाताखेड़ी, नगला कुबड़ा, बलेलपुर, अकबरपुर, हरजौली झौझा, पाडली गेंदा गांव के अनेक जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुकेश नौटियाल, मनव्वर, रागिब हसन, गौरी, नौशाद, शमशाद, शमशेर, हर्षिल, लियाकत के साथ ही कां. मोहित खंतवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share