भगवानपुर। ( बबलू सैनी )
देहरादून-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम किशनपुर जमालपुर में सर्विस मार्ग पर जमा हो रहे गंदे पानी मे गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीरो व ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को लेकर ग्रामवासियों ने गुरूवार को मार्ग बंद कर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहंुचे तहसीलदार रूडकी ने एनआईएच के अधिकारियो को मौके पर बुलाकर फटकार लगाते हुए समस्या का समाधान करने को कहा। एनआईएच के अधिकारियों ने टैंकर के जरिये पानी निकालकर गड्ढो को दुरूस्त कराना शुरू कर दिया। आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। पिछले लंबे अरसे से किशनपुर जमालपुर में नेश्नल हाईवे के किनारे संपर्क मार्ग पर पानी जमा होने के कारण सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरो व ग्रामवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी जमा होने से यहां गहरे गड्ढे हो गये है, जिसमे राहगीर व ग्रामवासी गिरकर घायल हो रहे है। हाईवे निर्माण एजेंसी ने किशनपुर में सड़क को गहरा छोड़ने के साथ ही संपर्क मार्ग के किनारे बनाये गये नाले को आधा-अधूरा छोड़ रखा है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसी को लेकर ग्रामवासियों ने दो दिन पहले उपजिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। आज सुबह से ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और एनआईएच के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर संपर्क मार्ग को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। तहसीलदार ने नगर निगम रूड़की से पानी निकालने के लिये मशीन मंगवायी और साथ ही एनआईएच के अधिकारियों से पानी निकालने की एक मशीन मंगवाकर समस्या का समाधान कराना शुरू कर दिया। जेसीबी से गड्ढो को दुरूस्त कराया जाने लगा। तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ धरनारत ग्रामीणों से समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए बताया कि शुक्रवार से पूरे नाले की सफाई की जायेगी। उन्होनें एनआईएच की ओर से बताया कि सड़क निर्माण के लिये ब्लॉक से सड़क निर्मित की जायेगी, जिसमें थोड़ा समय इसलिये लगेगा क्योंकि सड़क का पूरी तरह सूखा होना जरूरी है। धरना प्रदर्शन में मौ. तहसीन, डॉ. मुकेश सैनी, अनिल सैनी, डॉ. रिजवान अहमद, मुजम्मिल, पप्पू सैनी, मुमताज उर्फ दारा, दिलशाद, हाजी रिफाकत अहमद, असलम उर्फ बाबू, सलीम अहमद, दानिश, सोनू सैनी, भरोसा, सतीश कश्यप, वसीम अहमद आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share