रुड़की। ( बबलू सैनी ) 10 नवंबर 2021 को दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र स्व0 छोटा निवासी ग्राम कमेटा मुराजनगर थाना पिरान कलियर द्वारा मंगलौर कोतवाली में एक तहरीर वादी की बहन की शादी मुस्लिम रिति-रिवाज से आरिफ पुत्र मुनफैद निवासी ग्राम बिजोली थाना भगवानपुर के साथ सम्मपन हुई थी। 30 अक्टूब 2022 को आरिफ पुत्र मुनफेद तथा उसके परिजनों के विरुद्ध द्वारा वादी की बहन सुब्हानी पत्नी आरिफ के साथ मारपीट कर जहर देकर उसका गला घोटकर हत्या करना तथा वादी व वादी के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर कोतवाली मंगलौर में धारा 302/506 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने विवेचना के क्रम में क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये। जिसके चलते आज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी आरिफ पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम बिझौली थाना मंगलौर को पुहाना तिराहा भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, सिपाही सुधीर चौधरी, चालक लाल सिंह शामिल रहे।