रुड़की। ( बबलू सैनी ) 13 जून को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के डेलना गांव में बदमाशों द्वारा ट्रक चालक पर फायरिंग की गई थी। यही नहीं एक मीटर रीडर का मोबाईल भी लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद ही घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को तमंचों के साथ गिरᄊतार कर जेल भेज दिया था तथा छः आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के कुछ दिन बाद ही दो आरोपी अदालत मंे पेश होकर जेल चले गये थे। आज इसी संबंध में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कोर्ट पहंुचे और आरोपियों का जेल से रिमांड लिया। इनमें पुनीत उर्फ कार्तिक निवासी डेलना व सागर उर्फ तरूण निवासी मंुडलाना शामिल रहे। पुलिस इन्हें लेकर घटना स्थल पर पहंुची। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह फायरिंग करने के मामले में शामिल थे। वहीं पुनित की निशानदेही पर बिंडूखड़ग के जंगल से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया। वहीं सागर उर्फ तरूण से मुंडलाना के जंगल से तमंचा बरामद किया। बाद में दोनों को चालानी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जबकि अभी 4 फरार चल रहे हैं। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही बचे हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन रखना उनकी जिम्मेदारी हैं। जो गुंडागर्दी करेगा, पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।