रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा भगवानपुर ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति बैठक का कुंजा बहादरपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता जिला महामंत्री आदेश सैनी व मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक रहे। इस मौके पर सांसद डॉ. निशंक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हार से सबक लेकर अपने-अपने बूथ को मजबूत करने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कमजोर बूथों कोे कैसे मजबूत किया जाये, इसकी चिंता सभी को करनी हैं। इस मौके पर मुख्य वक्ता जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि चुनाव में हार-जीत जरूर होती हैं, लेकिन उसके क्या कारण रहे। इस पर हम सभी को मंथन करना हैं। जब हमारा बूथ मजबूत होगा, तो निश्चित रुप से हम विजयी होंगे। बूथ की कमजोरी को दूर कर आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी ने मंडल में निवास करने वाले सभी कार्यकताओं से प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने के लिए बूथ स्तर पर बैठक करने के लिए जोर दिया। साथ ही कहा कि समय-समय पर लाभार्थी सम्मेलन भी आयोजित किया जाये। इस मौके पर मधुप त्यागी, मनोज चौधरी, गजेन्द्र सिंह, योगेश, धर्मपाल, तेजपाल, रामकुमार, शिवकुमार, अनिल, डॉ. रामपाल, प्रवीण, बिजेन्द्र, कुलदीप समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी तथा संचानल महामंत्री राजेश कुमार ने किया।