रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व हुये बाबू हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि अन्य की तलाश जारी हैं।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 जून को युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते बाबू नामक युवक की हत्या हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम ने घटना में शामिल शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नंद विहार कालोनी गंगनहर को मृतक बाबू व विक्की ठाकुर की लोकेशन बताते हुये आपराधिक षडयंत्र रचकर मुख्य आरोपी रोहित राणा के साथ शामिल होकर घटना को अंजाम देने के जुर्म में अस्पताल चौकी रुड़की के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त शुभम सैनी ने बताया कि वह आटा कम्पनी में कार्य करता हैं। मेरी आज से करीब 2 वर्ष पहले बंटी उर्फ बल सिंह निवासी बिलासपुर सहारनपुर उ0प्र0 व रोहित राणा निवासी करौन्दी भगवानपुर से मुलाकात हुई थी। तबसे हमारी दोस्ती थी। 24 जून को मैने रोहित राणा को मैसेज किया कि राणा अब टाइम आ गया है, बाबू को ठोकने का, फिर मुझे रोहित राणा ने बताया कि हमने बाबू और विक्की ठाकुर को समझौता करने के नाम पर बुलाया है। तू उनपे नजर रखना कि वे कितने लोग आ रहे है। फिर मैने रोहित राणा और बंटी को बताया कि बाबू मिलट्री व विक्की ठाकुर रुडकी से रुहालकी के लिये निकल गये है। दोनो वहाँ अकेले गये है। फिर रोहित राणा बंटी व अन्य 20-25 लोगों ने बाबू मिलट्री व विक्की ठाकुर को रुहालकी शमशान घाट के पास घेर लिया। जहाँ से विक्की ठाकुर भाग गया व बाबू को उनके द्वारा घेर कर उसे मरा समझकर चले गये। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, सिपाही चालक लाल सिंह व सुधीर चौधरी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share