Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में धूमधाम से मनाया गया 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में धूमधाम से मनाया गया 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में 8वां विश्व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के एक हजार छात्रों ने योग शिक्षिका के मार्गदर्शन में योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी छटा बिखरते हुए सभी बच्चों ने योग, ध्यान, यम-नियम, संयम, प्राणायाम आदि को मनायोग के साथ अपनाया तथा ओम उच्चारण का शांतिपाठ भी किया। शिक्षकों ने वृक्षाशासन, ताड़ासन, भुजंगासन, अर्द्धचक्रासन का सामूहिक रुप से अभ्यास कराया। सभी बच्चों ने तितली आसन को सर्वाधिक पसंद किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि ध्यान केंद्रित करने की योग एक महत्वपूर्ण विद्या हैं। इससे शरीर का संतुलन बना रहता हैं तथा स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भारत ही विश्व को योग देने वाला देश हैं। बच्चों के सामूहिक योग प्रदर्शन के बाद विद्यालय के चयनित छात्रों कुणाल, ऋषभ, दिव्यांशी, अयान, मनीष व आदित्य ने मंच से योग की विभिन्न क्रियाओं का आकर्षक एवं उपयोगी प्रदर्शन किया। सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर सविता वर्मा, विनीता सिंह, प्रियंका सिंघल, इन्दु किरण सैनी, घनश्याम बादल, हरेन्द्र कुमार, हरीश चंद्र भट्ट, विकास कुमार, डॉ. विपिन कुमार पांडे, डॉ. वंदना सैनी के साथ ही वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी सीमा केसरी के नेतृत्व में योगेश कुमार शर्मा, पुरूर्षोत्तम शर्मा, दीपक शर्मा ने की। बाद में बच्चों ने शांतिपाठ का सामूहिक रुप से गायन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share