रुड़की। ( बबलू सैनी ) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केएल पॉलीटैक्निक प्रांगण में थ्री यूके सीटीआर एनसीसी के तत्वाधान में योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स तथा संस्थान के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को पतंजलि योग समिति के योगाचार्य द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीओ कर्नल आरके शर्मा ने सभी को नियमित योग करने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि योग जीवन में उत्तम स्वास्थ्य के साथ ही आत्म, संयम, अनुशासन और एकाग्रता के गुण को बढाता है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय योग को विश्व से मिले सम्मान से प्रत्येक भारतवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। पतंजलि योग समिति के मुख्य शिक्षक यथार्थ वर्मा ने उपस्थित लोगों को प्रत्येक योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में एडम ऑफिसर कर्नल राकेश थपलियाल, कैप्टेन फणीन्द्र मिश्रा, लेफ्टिनेंट लोकेश कुमार, लेफ्टिनेंट सुकराज, सूबेदार मेजर अमृत लाल, सूबेदार श्याम सिंह, सूबेदार रंगनाथन, नायब सूबेदार जगदीप, सूबेदार जीएम खहरे, सूबेदार पी कश्यप, सीएचएम जगमीत, विपिन किशोर, ओमवीर सिंह के साथ ही एन.सी.सी. कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया।