रुड़की। ( बबलू सैनी ) देहरादून स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हुआ। सहस्त्रधारा रोड स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जिसमें नवयुवक ताइक्वांडो एकेडमी रुड़की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नवयुवक एकेडमी के कोच मनु सोनकर ने बताया कि प्रतियोगिता में एकेडमी के 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें जकी, मेघा, शिल्पा सैनी, आरती, ऋषभ और कोच मनु सोनकर ने स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक जीतने वाले हरीश गोड़ियाल, वर्षा सैनी, प्रिया गढ़िया, सुहाना, रचना व कांस्य पदक जीतने वाले तनिष्क बिरला, मोहिनी, प्रिंस, धनंजय धारीवाल, अंकुश, अभिषेक, मयंक प्रजापति, कुमुद, हिमांशी नेगी शामिल रहे। सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक ताइक्वांडो एकेडमी के अध्यक्ष संस्थापक यशपाल राणा ने जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी आगरा में आयोजित होने वाले नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस मौके पर नवयुवक क्रिकेट एकेडमी नेहरू स्टेडियम के कोच देवेंद्र पोलू, असिस्टेंट कोच दिविक चौहान, विजय, टिंकू सोनकर, दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।