रुड़की। ( बबलू सैनी ) सरकार द्वारा भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की कवायद को किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने देशहित में नहीं बताया। सेठपाल परमार ने कहा कि संविदा पर सैनिक भर्ती का कोई भी प्रयास देश, जनमानस एवं भारतीय सेना के हित में नहीं है। कहा कि मात्र चार वर्षों तक युवाओं को सेना में रखना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे निर्णय पर केंद्र को पुनर्विचार करने की जरूरत है, क्योंकि सरकार के ऐसे निर्णय के कारण सेना में जाने के इच्छुक युवाओं में केंद्र सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। वही उन्होंने कहा कि चंूकि कोरोना के कारण सेना भर्ती नहीं हुई और युवा ओवर एज भी हो गए। ऐसे में सरकार युवाओं को दो वर्ष की आयु में छूट देते हुए जल्द ही पहले की तरह सेना भर्ती का आयोजन करायें।