रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर नगर पंचायत के क्रष ज्योति एकेडमी स्कूल के खेल मैदान में खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन करने से खिलाड़ियों में प्रेम-भाव बढ़ता हैं। खेल युवाओं के लिए पढ़ाई की तरह बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, बस जरूरत हैं उन्हें निखारने की और इसके लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना जरूरी हैं। इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजकांे की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही कहा कि खेल कोई भी हो, प्रत्येक क्षेत्र में आज के दौर में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, जो खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ता हैं, वह जीवन मंे निश्चित रुप से सफल होता हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों को मैडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डायरेक्टर सोयब अली, हैप्पी शर्मा, सुरजीत सिंह, कुनाल सिंह के साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सचिन कुमार, शुभम कुमार, शादाब आलम, मुकर्रम, राहुल, लोकेश आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share