रुड़की। ( बबलू सैनी ) इंडिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में 31 मई से 2 जून तक हुआ, जिसमें नेपाल, चीन, बांग्लादेश, कोरिया और भारत के कई प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें रुड़की नव-युवक ताइक्वांडो अकेडमी की टीम ने भी हिस्सा लिया। टीम के कोच मनु सोनकर की देखरेख में खेलते हुए अलीशा चौधरी, आरती भारद्वाज, शिवा सैनी, धनंजय धारीवाल ने गोल्ड मैडल और तनिष बिरला ने ब्रांज मेडल जीत कर रुडकी शहर और अपनी एकेडमी का नाम रोशन किया। एकेडमी के अध्यक्ष पूर्व मेयर यशपाल राणा ने इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के कोच देवेंद्र कुमार (पोलू), अशोक पहलवान, विजय सोनकर (टिंकू), नरेश सोनकर, दिविक चौहान, दीपक चौधरी, मंथन कुमार, अभिषेक चमोली आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।