रुड़की। ( बबलू सैनी ) सिकन्दरपुर भैंसवाल मे पिछले कई वर्षो से लगातार राशन डीलर फैसल पुत्र एजाज व एजाज पुत्र रियाज दोनांे बाप बेटों ने मिलकर सरकारी राशन गबन का गोरख धन्दा चला रखा है पिछले आठ दस साल से पहले एजाज पुत्र रियाज ने राशन गबन किया जब कुछ लोगो ने शिकायते की तो कुछ अधिकारियों की सांठ-गांठ से राशन कोटा अपने पुत्र फैसल के नाम करा लिया और लॉकडाउन में जहाँ पुरा देश तकलीफ से जूझ रहा था और सभी
आलाधिकारी कोरोनाकाल मंे अपने आराम को तर्क कर करके जनता की सेवा कर रहे थे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता की भलाई के लिए फ्री राशन का प्रावधान लेकर आए और गरीबों, असहाय, विकलांग, मजदूर वर्ग के लोगांे को मुफ्त में राशन पहुँचाने का आदेश जारी कर गरीब, असहाय, विकलांग, मजदूर वर्ग के लोगों का दुख बांटने के लिए बराबर प्रयास करते हुए सभी खाद्य आपूर्ती विभाग को राशन उपलब्ध कराया ताकि गरीब, असहाय, विकलांग, मजदूर लोग अपने घरांे मंे रहते हुए लॉकडाउन का पालन कर सके और भूख से बचे रहे, लेकिन यह राशन डीलर हमेशा राशन गबन करते रहे और अधिकारी कोरोना वायरस से देश को बचाने में व्यस्त रहे। उधर राशन डीलर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को गबन करते रहे। कई बार राशन गबन की मौखिक और लिखित रुप से शिकायते भी की गई। तो राशन डीलर ने शिकायतकर्ताओं को धमकाया और गाली-गलोच की। यहाँ तक के मार्च महीने में गाँव मंे राशन डीलर के बड़े भाईयो और पिता ने मिलकर मार पिटाई तक कर ड़ाली। जब भी कोई अपना राशन मांगता है उसे राशन कार्ड काटने व मारने की धमकी घृणा जाति शब्द आदि प्रयोग कर लोगो में नफरत फैलाना आदि का काम किया जाता हैं। पिछले माह मई का भी मुफ्त वाला राशन नही बांटा। 31 मई शाम मंे शिकायत करने पर चन्द लोगांे को सिर्फ चार किलो चावल दिये और गेंहू नही बांटा। मोल वाला राशन में रुपया भी अधिक लिया जाता है। आज इसी क्रम में उप जिलाधिकारी भगवानपुर को शिकायत पत्र दिया गया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि आप सभी को इंसाफ मिलेगा। अब देखना यह है कि इस बार गाँव वासियों को इंसाफ मिलेगा या फिर हर बार कि तरह इस बार भी कोई कार्रवाई नही होगी। ग्रामवासियों में रहीस, जाहिद हसन, मुन्तजिर, अयुब, हसीन, इलियास, नदीम, नसीम, मोनिस आदि मौजूद रहे।