रुड़की। ( बबलू सैनी )
मेयर गौरव गोयल ने गणेश चौक स्थित गली नंबर-17 में बनने वाली सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का फीता काटकर कार्य शुभारंभ किया। मेयर गौरव गोयल ने कहा निगम क्षेत्र के जिन मोहल्लों और वार्डों में क्षतिग्रस्त नालियां और सड़कें खराब हैं, उनके निर्माण का कार्य बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है।
निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड में जल निकासी की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी, पक्की नालियां व सड़कें बना कर लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।पार्षद अंकित चौधरी ने कहा कि वे अपने वार्ड के विकास के लिए पूरी तरह से गंभीर हैं और उनके वार्ड की गलियों में सड़कें, नालियों का निर्माण, पथ-प्रकाश की व्यवस्था, सफाई का कार्य आदि जो भी समस्या हो उसका निदान करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उनका लक्ष्य वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने का है,जिसके लिए उनके प्रयास दिन-रात जारी है। इस अवसर पर रामगोपाल सैनी, राकेश गुप्ता, संजीव कुमार, योगेश कुमार, भारती गुप्ता, अंकित शर्मा, वरुण त्यागी आदि मौजूद रहे।