रुड़की। ( बबलू सैनी ) चिल्ड्रन सीनियर एकेडमी जूनियर हाईस्कूल मंगलौर में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को ‘आओ गाँव चलें, उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें’ के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने समस्त अध्यापकों, लिपिकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं सभी छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई। सभी ने यह भी शपथ ली कि हम अपने स्कूल परिसर, आवास एवं सार्वजनिक स्थलों को धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के सेवन से मुक्त रखेंगे। ममता शर्मा ने इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें 7 अप्रैल 1988 को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रुप में घोषित किया गया। इस प्रस्ताव को इसलिए पारित किया गया ताकि लोगों को कम से कम 24 घंटे तक तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया जा सके। बाद में 1988 में, संगठन ने एक और प्रस्ताव पारित किया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। मास्टर राजपाल सिंह ने कहा की ‘आओ गाँव चलें, उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें’ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग मन में प्रण लेते हुए आगे कदम बढ़ाएं। इस अवसर पर विद्यालय में तम्बाकू निषेध थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अहसान अली, आदेश कुमार, कविता जैन, राजकुमार, निशा, कु. प्रीति, वन्दना देवी, बबीता शर्मा, नदीम, परमानंद, रामकिशन आदि मौजूद रहे।