रुड़की। ( बबलू सैनी ) मेयर प्रतिनिधि अविनाश त्यागी ने समाजसेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए एक और गरीब, बेसहारा युवती की शादी में अपना योगदान कर पुण्य कमाने का कार्य किया। मेयर प्रतिनिधि अविनाश त्यागी ने बताया कि पार्षद चंद्र चारू तथा अन्य कई नागरिकों ने भी अपना सहयोग देकर इस युवती की शादी कराने में सहायता प्रदान की। रामनगर स्थित एक होटल में धार्मिक रीति-रिवाज से हुई शादी में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया तथा भोजन किया। मेयर गौरव गोयल ने भी शादी में पहुंचकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया। प्रतिनिधि अविनाश त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे कार्य किए जाते रहे हैं, जिसमें निर्धन लड़कियों की शादियां कराना, गरीबों की मदद करना तथा अनाथ बच्चों की सहायता करना शामिल है। उनका कहना है कि समाजसेवा के कार्य करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं उन्हें आत्मिक संतुष्टि का भी आभास होता है।