रुड़की। ( बबलू सैनी ) बेहडेकी सैदाबाद स्थित श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में आज श्रीमद् भागवत कथा के दौरान महंत कृष्णानंद गिरी महाराज ने बताया कि मानव जीवन बड़ी मुश्किल से मिलता हैं। इसलिए मनुष्य को एक दूसरे के काम आकर परोपकार करना चाहिए। हर रोज एक अच्छा काम जरूर करने का व्रत लेकर ही घर से निकलें। परोपकार को अपनी आदत में शामिल करने से तरक्की की राहें स्वयं खुलती हैं। क्योंकि गीता में कहा गया है कि अगर हम किसी के लिए अच्छा काम करेंगे, तो ईश्वर अच्छा ही करेगा। भूखे को भोजन, प्यासे को पानी और रोगी को दवाई उलपब्ध कराना बड़े पुण्य का कार्य है। एकादशी व्रत का महत्व बताते हुए महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण के अनुसार इस व्रत को विधि-विधान से करने पर सभी कष्टों का हरण होता हैं और इसे बड़ा फलदायी माना गया हैं। इस मौके पर स्वामी हंसानंद महाराज ने भी श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सुनील पाल, मुकेश कुमार, मनुदत्त, विनय त्यागी, विशाल त्यागी, हिमांशु, रिंकू, मेहरचंद, गौरव, मनोज, अनिल, अंकित, अंकुल, सुनील राठी, सरोज देवी, विमला देवी, प्रभा रानी, जूली, गीता रानी, उर्मिला देवी, सलोनी, पारूल, सुबलेश, संजू, निक्की आदि मौजूद रहे।