रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर मंे जूनियर डिवीजन के एन0सी0सी0 कैडेट्स की भर्ती हेतु दक्षता परीक्षा 84 यू0के0 बटालियन से आये सुबेदार मेजर बिजेन्द्र सिंह, सुबेदार लखपत सिंह, हवलदार गजेन्द्र सिंह व कुलवीर सिंह ने ए0एन0ओ0 पारस कुमार के सहयोग से सम्पन्न करायी गयी। भर्ती में कुल 41 छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 26 छात्राओं का चयन किया गया। छात्राओं का चयन शारिरिक व लिखित परीक्षा के द्वारा किया गया।
इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि एन0सी0सी0 राष्ट्र सेवा के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाती है। सुबेदार लखपत सिंह ने कहा कि एन0सी0सी0 के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं। हवलदार गजेन्द्र सिंह व कुलवीर सिंह ने कहा कि एन0सी0सी0 के द्वारा बच्चों के अन्दर साम्प्रदायिक सद्भावना, एकता, अखंडता व आपसी भाई चारे की भावना पैदा होती हैं। इस अवसर पर अन्नू, पारूल, साक्षी, मानसी, नीशू, मोनी, रविता, वंशिका, मनीषा, ज्योति, निधि, साक्षी, अंशुराज, माही, ज्योति, पूजा, पायल, मनीषा, लक्ष्मी, दीपा, शीतल, आरती, खुशबू, पवित्र आदि छात्राओं ने भर्ती में प्रतिभाग किया गया। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उनकी सराहना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share