रुड़की। ( बबलू सैनी ) रविवार को आवास-विकास युवा समिति रुड़की द्वारा कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा हैं। इस मौके पर मुख्य यजमान के रुप में पहंुचे समाजसेवी नीरज अग्रवाल ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का अनुसरण करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में से कुछ समय हमंे धार्मिक कार्यों में लगाना चाहिए। ताकि कष्ट नजदीक न फटक सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करता हैं, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। ऐसा शास्त्रों में भी उल्लेख हैं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को भी संस्कारवान बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि उनकी रुचि धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हो सके। इस दौरान सभी भक्तों को कथा वाचक महाराज सुधीर भारद्वाज ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। इस मौके पर मनोज कुमार, राहुल शर्मा, जबर सिंह, पार्षद राकेश गर्ग, अमित कौशिक, परमिंदर सैनी, आशा शर्मा, विजय, अमित कपूर, अनुज आत्रेय आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।