झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी में दो लोगो को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी बस स्टैंड से 19 मई को संदीप निवासी नागल की बाईक चोरी हो गई थी। चोरी का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व लोगो से जानकारी जुटाने के बाद खजूरी निवासी दो युवको को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर तबरेज व अनमोल निवासी खजूरी ने मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद कर ली। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी का चालान कर दिया।
वही बैंक के अंदर से पूर्व चेयरमैन की जेब काटने वाले जेब कतरे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने उसके पास से चोरी की नगदी भी बरामद की। थाना क्षेत्र के खड़खड़ी दयाला निवासी सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन तेजपाल सिंह 19 मई को पंजाब नेशनल बैंक झबरेड़ा से नगदी निकालने के लिए आए थे। इसी दौरान एक जेब कतरे ने उनके पीछे लाईन में लगकर उनकी कमीज की जेब से 20 हजार पाच सौ रुपए की नगदी साफ कर दी थी। इसकी रिपोर्ट तेजपाल ने झबरेडा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के हुलिए के मुताबिक कस्बा झबरेड़ा निवासी बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जेब काटना कबूल करते हुए नगदी भी बरामद करवाई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी के पास से 13 हजार 90 रुपए की नगदी बरामद कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र रावत, मनोज रावत, संजय पूनिया, जितेंद्र राहुल व भूपेन्द्र शामिल रहे।