रुड़की। ( बबलू सैनी ) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. सेठपाल परमार ने आज अपने पैतृक गांव बिंडूखड़क में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल हैं और इसमें रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ें और जीवन को सफल बनायें। इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं और आयोजक विशांत परमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए। गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, बस जरूरत हैं उन्हें निखारने की। इस मौके पर आयुष चौधरी, गौरव चौधरी, आकाश चौध्री, हरीश परमार, सोनू कश्यप, अमित सैनी, अंकित परमार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व युवा मौजूद रहे।