रुड़की। ( बबलू सैनी ) चारधाम यात्रा सीजन चालू हो गया हैं। इसे लेकर उत्तराखण्ड सरकार बेहद गम्भीर हैं। साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को नारसन बॉर्डर पर रोककर उनकी चैकिंग की जा रही हैं तथा यह भी बताया जा रहा है कि अग्नियत्रंा रोधक, वाहन की फिटनेस ठीक होने पर ही उन्हें ग्रीन कार्ड देकर आगे रवाना किया जा रहा हैं। चैकपोस्ट पर तैनात एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि पंजीकरण करने के लिए ऑलनाईन सुविधा भी दी गई हैं। सभी वाहनों को जांच-परख के बाद ही आगे भेजा जा रहा हैं और जिन वाहनों में कमी हैं, उन्हें ठीक करने के लिए कहा गया हैं। साथ ही बताया कि गीन कार्ड के लिए ऑनलाईन शुल्क जमा कराया जा रहा हैं। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने कहा कि बिना ग्रीन कार्ड के अगर कोई वाहन चालक यात्रा में पकड़ा जाता हैं, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं एक उडन दस्ता भी ऐसे वाहनांे की जांच-पड़ताल कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक बिना पंजीकरण के गाड़ी उत्तराखण्ड में न ले जायें। ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नारसन बॉर्डर पर उनके कर्मचारी लगातार यात्री गाड़ियों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं तथा यदि किसी को निजी समस्या हैं, तो उसकी हरसंभव मदद की जा रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान बेहद ईमानदार और अच्छी छवि के युवा अधिकारी हैं और उनके नेतृत्व में यात्रियों को यहां सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। कई यात्रा वाहन चालकों ने भी एआरटीओ के मृदुव्यवहार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।