रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कल (आज) ईद पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस गम्भीर हैं और इसी के दृष्टिगत आज क्षेत्राधिकारी मंगलौर, थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल व चौकी इंचार्ज इकबालपुर हाकम सिंह द्वारा ग्राम खाताखेड़ी, पाडली गेंदा, लाठरदेवा शेख व नगला-कुबड़ा में स्थित ईदगाहों का भ्रमण कर ईद की नमाज की शांति-सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी रायशुमारी की तथा नमाज पढ़ने वाले लोग अपने वाहन किस स्थान पर खड़ा करेंगे, इसके बारे में भी चर्चा साझा की। वहीं उन्होंने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद का पर्व शांति का प्रतीक हैं। इसे सभी मिल-जुलकर मनायें तथा ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे पुलिस को सख्ती बरतनी पड़े। इस दौरान खाताखेड़ी के प्रधान ऐजाज अहमद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि ईदगाह की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई जायेगी और शांति व्यवस्था बनाये रखने मंे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने नमाज पढ़ने के समय की जानकारी ली तथा जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पुलिस मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर रहेगी और वह स्वयं भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। साथ ही कहा कि असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से पेश आयेगी।
वहीं इससे पूर्व क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला व भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के साथ क्षेत्र के खेलपुर, सिरचंदी, सिंकदरपुर, रायपुर, सिसौना, कस्बा भगवानपुर आदि स्थानों पर पहंुचे और ईदगाहों का भ्रमण किया। साथ ही ईद की नमाज की सुरक्षा का जायजा लेते हुए प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर को शंाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share