रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज खानपुर विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर सादात-पूरनपुर गांव में प्रजापति (कुम्हार) समाज के लोगों को विद्युत चलित चाक वितरित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “आत्मनिर्भर भारत” नई सोच नई पहल के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के लोग अब आत्मनिर्भर भारत के तहत अपने संसाधनों को भी मोडीफाई कर उन्हें अत्याधुनिक बनाकर अपनी जीवन शैली को बदलने का अथक प्रयास कर रहे हैं, जिससे प्रजापति समाज के स्तर में भी सुधार हो रहा है और उनकी आजीविका के संसाधन भी मजबूत हो रहे हैं।
उन्होंने आज अपने विवेकाधीन कोष से गाँव के इच्छा राम, शिवकुमार, मांगेराम, प्रदीप कुमार व मोनू कुमार को 5 विद्युत चलित चाक वितरित किये। ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इसका जलवा पूरी दुनिया में दिखाई भी देने लगा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब प्रजापति समाज के लोग संसाधनों के अभाव में आजीविका के अन्य स्रोत ढूंढते थे, लेकिन जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता संभाली है, तब से उन्होंने कार्यकुशलता और हुनर में दक्षता रखने वाले लोगों के लिए रोजगार के अनेक संभावित अवसर खोले हैं, जिन पर चलकर ऐसे लोग अपनी आजीविका को बेहतर ढंग से चलाने में सक्षम हो रहे हैं। साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रहे हैं, उनका अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग व युवा वर्ग अपने आप स्वरोजगार के अवसर पैदा करें। साथ ही उनसे जो भी बन पड़ेगा, वह ऐसे लोगों की हर संभव मदद करेंगे, ओर सरकार से भी ऐसे लोगों की आगे आकर मदद करायेंगे। वही ग्रामीणों के आह्वान पर उन्होंने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि अब तक उनके द्वारा जो भी पत्राचार किया गया है, वह उक्त अभिलेखों के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और जल्द ही प्रजापति समाज को मिट्टी उपलब्धता से संबंधित होने वाली समस्या से निजात दिलाएंगे। इस दौरान गांव में पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही उन्हें गांव स्तर की समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसका उन्हें जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात गांव के लोगों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर ठाकुर चंदन सिंह, रवि वर्मा, सचिन चौधरी, सोनू चौधरी, गोपाल कुण्डलीवाल, रजत सिंदूरिये, राजपाल, हुकम सिंह, विजयपाल, मुकेश, कंवरपाल, भुवनेश, दिनेश कुमार, रोहिताश, सतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया।