रुड़की। ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री एवं बसपा नेता सुबोध राकेश ने मौलना, भलस्वागाज आदि गावों में केक काटकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान उन्होंने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। साथ ही कहा कि बाबा साहेब के पद्चिन्हों पर चलकर ही समाज का विकास होगा। बाबा साहेब महान विभूति और प्रखर विचारक थे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक महान चिंतक, विचारक, सुधारक के रुप में उनकी स्मृतियां हमेशा जीवंत रहेंगी। वहीं दूसरी ओर वह मानकमजरा गांव में बाबा साहेब के विशाल जागरण में शामिल हुये। वहां उन्होंने बाबा साहेब के चरणों में शीष झुकाकर उन्हें नमन कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के पद्चिन्हों पर चलकर बाबा साहेब का कारवां आगे बढ़ाना चाहिए ताकि हमारा समाज और तरक्की कर सके। आज उन्हीं की वजह से हमारे समाज के अनेक व्यक्ति बड़े-बड़े पदों पर आसीन है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नितिन नौटियाल, दीपक भारती, मायीचंद, नाथीराम, संदीप, अशोक, शिवकुमार त्यागी, हरपाल सिंह के साथ ही कविन्द्र कुमार प्रतापी, शीशपाल, निर्भय, रोहित, शिवकुमार, प्रदीप, रामशरण, पवन प्रधान, मांगेराम, महेश प्रधान, नीटू आदि मौजूद रहे।