रुड़की। ( बबलू सैनी )
बर्फखाना कॉलोनी में विद्युत की जर्जर लाइने लगातार हादसे का सबब बनी हुई है। यही कारण है कि जर्जर लाइनों में कभी भी फाल्ट हो जाता है और कॉलोनी वासियों को घंटो-घंटो तक बिजली आपूर्ति से महरूम रहना पड़ता है। यह कोई पहला वाक्य नहीं है, जब इस तरह की घटना हुई हो, आज आंधी के साथ आई बारिश के कारण भी बर्फखाना कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चौपट रही। जब इस संबंध में कॉलोनी वासियों ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वह आकर लाइन को ठीक कर देंगे, लेकिन कई घंटे बाद भी लाइन जस की तस रही और उसे दुरुस्त करने कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिसे लेकर कॉलोनी के लोगों ने अच्छा खासा रोष व्याप्त है। वही संबंध में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट शाखा रुड़की के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि उनके द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार इस संबंध में मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया। साथ ही इस्टीमेट भी बनाकर दिया गया, साथ ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई, लेकिन आज तक भी बर्फखाना कॉलोनी की इस समस्या का कोई हल नहीं हो पाया। इसको लेकर कई-कई घंटे तक कॉलोनी के लोग विद्युत आपूर्ति को तरस जाते हैं और उनका जीवन-यापन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। जिसे लेकर विद्युत विभाग की नाकामी भी सामने आई है। अब सवाल यह उठता है कि जब अधिकारी विद्युत आपूर्ति समय पर सुचारू नहीं करा पाते या संबंधित समस्या का निराकरण नहीं करा पाते, तो ऐसे अधिकारियों को आखिर जिम्मेदारी क्यों दी गई है। इस तरह के सवाल लोगों की जुबान पर अक्सर उठ रहे हैं। वहीं इस संबंध में एसई राहुल जैन से बात हुई, तो उनका रवैया भी ठीक नहीं था और वह भी अपने कार्यों को लेकर कोई खास रुचि नहीं रखते। यही कारण है कि विद्युत आपूर्ति से आय दिन जनता त्रस्त है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार