रुड़की। ( बबलू सैनी / आयुष गुप्ता ) वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आज देहरादून से उत्तराखण्ड में अपनी नई पार्टी का आगाज कर दिया हैं। ज्ञात रहे कि खानपुर से जीतकर आये निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जनता पार्टी की विधिवत घोषणा हो गई है, जिसका सिंबल हेलीकॉप्टर मिला है।
आज देहरादून स्थित वेकण्टेश्वर वेडिंग प्वाईंट में एक प्रेस वार्ता के दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड जनता पार्टी उत्तराखण्डियत की एक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि शहीदों की आकांक्षाओं के अनरुप इस राज्य को दिशा नहीं मिल पाई। उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी रोजगार, स्वरोजगार, भ्रष्टाचार और ज्वलंत मुद्दों पर लगातार मुखर रहेगी। उमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन हरिद्वार में होने जा रहा है। जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के लोगों से बड़ी संख्या में पहंुचने का आहवान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक विकास चौहान, सजंय प्रधान, नवीन रिंकू, इतेश धीमान के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।