रुड़की।  ( बबलू सैनी ) रुड़की के शौर्य सैनी का चयन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। यह प्रतियोगिता आगामी 1 से 15 मई तक ब्राजील में होगी। उनके चयन पर नगर व आस-पास के लोगों ने उनका सम्मान किया और खुशी का इजहार भी किया। वहीं शौर्य सैनी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि उनकी राईफल पुरानी हो चुकी हैं, प्रतियोगिता के लिए नई राईफल के लिए जनप्रतिनिधि ओर सरकार आगे आकर मेरी मदद करें।
आज रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए खिलाड़ी शौर्य सैनी के पिता शीलचंद सैनी ने बताया कि उनके पुत्र के चयन से शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन हुआ हैं। उन्होंने बताया कि शौर्य ने 4 वर्ष पहले शूटिंग की दुनिया में कदम रखा था। सैनी ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने लगभग 18 वर्ष सेना में अपनी सेवाएं दी हैं। कहा कि गरीबी के कारण खेल प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता, जिससे ये प्रतिभाएं खेलों में आगे नहीं बढ़ पाती। कहा कि शौर्य 4 वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। पिछले वर्ष जूनियर भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा थे। कोरोना के कारण देश के लिए वह खेल नहीं पाये थे। इसके साथ ही वर्ष 2021 में राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लगातार 3 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर मैंने उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया और अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। कहा कि 28 मार्च से दिल्ली में ट्रेनिंग का कैम्प शुरू होने जा रहा हैं। जहां पर अनुभवी कोच द्वारा उनकी टीम की ट्रेनिंग होगी। इसके लिए वह कड़ा अभ्यास करेंगे। वहीं 1 मई 2022 से 15 मई तक ब्राजील में यह प्रतियोगिताएं होगी। यह प्रतियोगिता डेफ आलंपिक यानी जो सुनाई देने में पूरी तरह सक्षम नहीं हैं, उनके लिए होती हैं। शौर्य के पिता ने बताया कि उनकी ओर से प्रार्थना पत्र राज्य सरकार को भी प्रेषित किया गया है। चूंकि उनके पास जर्मनी की राइफल 4 वर्ष पुरानी हैं। राईफल समय के अनुसार अपडेट करनी पड़ती हैं। नई राइफल मिल जाने से उनके बेहतर परिणाम आ सकते हैं। नई राइफल और ड्रेस के लिए लगभग 3 से 4 लाख की आवश्यकता होगी, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार सहित तमाम अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर राईफल दिलाने मंे मदद की गुहार लगाई हैं। इस अवसर पर समाज के लोगों ने शौर्य सैनी का बुकें देकर स्वागत किया। वहीं मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी पार्थ चौधरी पुत्र एडवोकेट अनित चौधरी, शिखर भारद्वाज व प्रखर भारद्वाज पुत्र मनोज शर्मा का भी स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, मुकेश सैनी, आशीष सैनी, अनिल चौधरी, मनोज शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share