रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती की जीत पर झबरेड़ा में स्थित रॉयल गार्डन में पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी के नेतृत्व में समर्थकों के साथ जश्न मनाया गया। इस दौरान एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह ने कहा कि वीरेन्द्र जाती विधायक बन गये हैं। इसका श्रेय उन्होंने क्षेत्र की जनता को दिया और कहा कि अब वह विधानसभा में जाकर क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाकर उनका निराकरण करायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही ईवीएम मशीन खुलनी शुरू हुई, तो वीरेन्द्र जाती बढ़त बनाते चले गये और उनके विपक्षी भाजपा व बसपा पिछड़ते रहे। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र का चहंुमुखी विकास होगा और क्षेत्र की सभी जनता ने जो असीम प्यार वीरेन्द्र जाती को दिया हैं, इसके लिए वह कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनता का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। वहीं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की बड़ी जीत हुई हैं। भले ही सत्ता में भाजपा आई हो, लेकिन झबरेड़ा सीट पर जिस प्रकार से जनता ने वीरेन्द्र जाती को प्यार और दुलार देकर विधायक बनाया, वह अनुकरणीय हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों का धन्यवाद देते हैं तथा कहा कि अब जनता के काम होंगे और विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। वीरेन्द्र जाती एक बेहद ईमानदार किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अब वह विधायक बन गये हैं और उनके नेतृत्व में यहां दिन-दुनी रात चौगुनी तरक्की होगी। इस मौके पर डॉ. जोध सिंह, सुखमेन्द्र वाल्मीकि, सपना वाल्मीकि, मुंतजीर, सोनू, विकास मूलेवाला, अशोक कुमार, शमशुद्दीन, राजबीर चौधरी, चौ. बिरम सिंह, जनार्दन, गुलाब सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share