रुड़की। ( बबलू सैनी )  भाकियू (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री सैकड़ों किसानों के साथ झबरेड़ा थाने पर पहंुचे और पदम सिंह रोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने के गेट के सामने बैठ गये। सूचना मिलने पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला झबरेड़ा थाने पर पहंुचे और उनकी व किसानों के बीच इस मामले को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान सीओ मंगलौर ने कहा कि जल्द ही विजय शास्त्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। पुलिस से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर लिया।  इससे पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पदम सिंह रोड़ ने उन पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने पुलिस को उक्त कार्यक्रम की सीडी भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि इसके कारण उनकी मानहानि हुई हैं। साथ ही कहा कि पुलिस यदि मुकदमा दर्ज नहीं करती, तो वह सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस की होगी। वहीं थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि जांच के बाद निष्पक्ष रुप से उचित कार्रवाई अमल में लायेंगे। इस दौरान रवि चौधरी, संजय चौधरी, सुक्रमपाल, मो. अरशद, रामपाल, संजीव चेयरमैन, कुलदीप सैनी, इकबाल, वेदपाल, मनव्वर, आजादवीर, चमनलाल, सलीम, सुरेन्द्र नंबरदार, महकार सिंह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share