रुड़की। ( बबलू सैनी )  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी सेठपाल परमार भी कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरीश रावत अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर चौधरी सेठपाल परमार को अपने साथ ले गए। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और इस भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करें। इसके बाद उन्होंने भगवानपुर में रोड शो निकाला और जनता को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई। साथ ही कहा कि स्व. सुरेन्द्र राकेश उनके कार्यकाल में ही मंत्री थे, उन्होंने क्षेत्र के लिए जो भी विकास की योजनाएं उन तक भिजवाई, उन्होंने बिना झिझक के उनको पास कराकर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया। अब इस क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी है कि उनकी धर्मपत्नि ममता राकेश को फिर एक बार भारी मतों से विजयी बनाकर देहरादून की पंचायत में भेजने का काम करें ताकि कांग्रेस की सरकार बन सके और भगवानपुर क्षेत्र फिर से चहंुमुखी विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। वहीं चौधरी सेठपाल परमार ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी सरकार बनने जा रही है और हरीश रावत सूबे के मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही कहा केंद्र व राज्य की सरकार ने सरकारी खजाने को लूटने का काम किया। 3-3 मुख्यमंत्री बदले। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का रुझान कांग्रेस की और बढ़ रहा है, उससे निश्चित रूप से सभी स्थानों पर कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत कर आगे बढ़ेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share