रुड़की। ( बबलू सैनी )
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती को जीत दिलाने के लिए पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी जी-जान से जुटे हुए हैं। आज उनके नेतृत्व में समालखां के विधायक तथा पंजाब व पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी चौधरी धर्म सिंह छौक्कर ने विधानसभा क्षेत्र के डेलना गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए चौधरी धर्म सिंह छौक्कर ने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चौधरी यशवीर सिंह का प्रभाव है, ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उन्ही के दम पर लोकसभा में जीतकर संसद पहुंचे थे। उन्होंने क्षेत्र की जनता व गुर्जर समाज से माफी मांगी और कहा कि यदि जनता ने वीरेंद्र जाती को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा, तो वह उनका धन्यवाद करने के लिए यहाँ फिर से
उनके बीच आएंगे ओर मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत को सबसे पहले आप लोगों के बीच लायेंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने महंगाई बढ़ाकर देश-प्रदेश की जनता को छलने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज वह यहां आप लोगों से जाती को जिताने का भरोसा लेने आये हैं। ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके और जाती यहाँ का चहुँमुखी विकास कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू- मुसलमान ओर भाई-भाई को लड़ाने वाली पार्टी है। भाजपा का मेनोफेस्टो जनता की राय से नही बल्कि संघ विचारधारा से तैयार होता हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि 15-15 लाख देने का वायदा भी एक जुमला ही साबित हुआ। उन्होंने सभी से वीरेंद्र जाती को जिताने की अपील की। वहीं पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि विगत दिवस राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बिना संबोधन के जाने से ग्रामीणो में उदासी थी, जिसके कारण आज पार्टी हाइकमान के निर्देशानुसार आज उनके बीच पंजाब व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी विधायक चौधरी धर्म सिंह छौक्कर पहुँचे, जिसके बाद ग्रामीण उत्साहीत नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बार उनके आह्वान पर वीरेन्द्र जाती को विजयी बनाएं ताकि इस क्षेत्र का चहुँमुखी विकास हो सके। वहीं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि आज डेलना में पंजाब प्रभारी धर्म सिंह छौक्कर के आगमन से जाती के पक्ष में लहर चल पड़ी है। उन्होंने सभी लोगों से जाती के पक्ष में वोट देने की अपील की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती ने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्व विधायक ऐसे रहे, जिनके कंधों पर सरकार चली, वह चाहते तो आज झबरेड़ा क्षेत्र की तस्वीर अलग होती, दूसरे विधायक ने मुकदमों में अपना कार्यकाल पूरा कर दिया। लेकिन क्षेत्र के विकास में किसी ने कोई योगदान नही दिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वह क्षेत्र की जनता के कल्याण और चहुँमुखी विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। ताकि क्षेत्र की जनता जिन आशाओं से उनकी ओर देख रही है, वह उन पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता पर भरोसा जताया कि आने वाली 14 फरवरी को वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट करने का काम करेंगे। इससे पूर्व डेलना गांव में पहुंचने पर पंजाब प्रभारी धर्म सिंह छौक्कर का पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी व समस्त ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर विजयपाल सिंह, चौधरी नरेंद्र सिंह, कमर आलम आदि गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में याकूब प्रधान, बिरमपाल, बाबूराम, शराफत प्रधान, नवाब हरजोली, जाहिद माधोपुर, महेंद्र वकील, शमशुद्दीन कुरैशी, सुरेंद्र सिंह, रविन्द्र शर्मा, बिट्टू शर्मा, विश्वास सिंह, मन्नू सिंह, मोहम्मद आदिल फरीदी, बरखा रानी, हितेश शर्मा, इकबाल चौधरी, मेघराज सिंह, राजबीर चौधरी, मुलकिराज सैनी आदि मौजूद रहे।