रुड़की। ( बबलू सैनी )
मंगलौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दिनेश पंवार ने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो वह उनकी अपेक्षा पर खरा उतरेंगे।वह आज नारसन इलाके के खेड़ा जट में चुनाव प्रचार के दौरान बोल रहे थे। प्रत्याशी दिनेश सिंह पवार ने कहा कि इलाके की समस्याओं से वह पूरी तरह रूबरू हैं। युवा वर्ग व बुजुर्ग सभी की समस्याओं से पूरी तरह परिचित हैं। उन्हें लोगों ने मौका दिया, तो उनका निस्तारण पूरी तरह से कर दिया जाएगा। जिसका खाका उन्होंने अभी से तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड़ काल में भी उन्होंने जनता के साथ कदम से कदम बढ़ा कर काम किया। चुनाव में हार जीत कोई बड़ी बात नहीं है। वह पहले भी लोगों के साथ रहे हैं और हमेशा लोगों के साथ रहेंगे। यह संस्कृति उन्हें विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें और ताकत देने का काम किया तो वह किसी भी तरह से उन्हें निराश नहीं होने देंगे। उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान, डॉ. मधु सिंह, योगेश चौधरी, अरुण कुमार, अमीलाल वाल्मिकी, इंदरजीत सिंह, सुशील पारुल राठी, वीरेंद्र सिंह, चमन लाल शर्मा, महक सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उनका इस दौरान भव्य स्वागत भी किया।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार