रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज रुड़की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा के चुनावी कार्यालय का बीटी गंज में प्रदेश सह-प्रभारी दीपिका पांडे, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश सह-प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि रुड़की के लोगों की मांग पर हाईकमान ने यशपाल राणा को यहां
उम्मीदवार बनाकर भेजा हैं। अब आप लोगों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि उन्हें भारी मतों से जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजें ताकि उत्तराखण्ड में कांगेस की सरकार बन सके। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वास्तव में यशपाल राणा बेहद ईमानदार और अच्छी छवि के युवा नेता हैं। उन्हें अपनी ताकत के रुप में वोट देकर जितायें। ताकि शहर का चहंुमुखी विकास हो सके। साथ ही कहा कि एक-एक वोट 14 फरवरी को जब डालने के लिए जायें, तो पंजे के निशान पर मुहर लगाकर यशपाल राणा को मजबूती प्रदान करें।
वहीं पार्टी प्रत्याशी यशपाल राणा ने कहा कि यह चुनाव भजपा व कांग्रेस के बीच नहीं बल्कि ईमानदारी- भ्रष्टाचार ‘यशपाल राणा व प्रदीप बत्रा’ के बीच हैं। इस दौरान यह कहना भी नहीं भूले कि उन्हें पता चला है कि विधायक प्रदीप बत्रा अपने उपर जान-बूझकर हमला करवाकर चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम का रंग देने की फिराक में हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि प्रदीप बत्रा की सुरक्षा बढ़ा दी जाये ताकि इस प्रकार की गतिविधि शहर में न हो और पुलिस प्रशासन भी इस पर कड़ी नजर रखें। साथ ही कहा कि कुछ लोग उन्हें गुंडा कहते हैं। एक भी व्यक्ति उन्हें शहर का आकर बता दें कि राणा ने किसी के साथ गलत आचरण किया हो। उन्होंने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को हटाने के लिए उन्हें वोट दें। इस दौरान जनता ने हाथ खड़े कर उनका भरपूर समर्थन किया। इससे पूर्व हवन-यज्ञ कर देश-प्रदेश की खुशहाली के साथ ही भगवान से चुनाव में जीत की प्रार्थना की गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व सांसद राजेन्द्र बाडी, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, डॉ. रकम सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप व कमल चावला ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन पं. दिनेश कौशिक ने किया। कार्यक्रम में प्रमोद जौहर, सुभाष सरीन, जितेन्द्र पंवार, केहर सिंह, सूरज नेगी, श्रेष्ठा राणा, बाबूराम सैनी, एड. जसविंदर सिंह, लवी त्यागी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसीगण मौजूद रहे।